Josh hazlewood on border-Gavaskar trophy: न्यूजीलैंड ने भले ही भारत को 3-0 से हराकर घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भारतीय टीम की इस हार को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपनी टीम को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि भारत घायल शेर है और इससे बचकर रहना होगा। 

हेजलवुड ने न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड मैच के बाद कहा, "ऐसा कहा जा सकता है कि यह किसी सोए हुए दिग्गज को जगाने जैसा है। मुझे लगता है कि भारत घायल शेर की तरह वापसी के लिए तैयार होगा। सीरीज शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा की चीजें कैसे आगे बढ़ रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार से भारत का विश्वास जरूर हिला होगा। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनको यहां खेलने का अनुभव नहीं। इसलिए उन्हें ये नहीं पक्का होगा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कैसी चुनौती मिलेगी। परिणाम यकीनन हमारे लिए अच्छा होगा।"

हेजलवुड ने आगे कहा, "हम इस सीरीज के लिए तैयार हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हमारे लिए काफी मायने रखती। जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो वह एशेज में खेलने जैसा होता है। मुझे पक्का यकीन है कि फैंस बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे और टीवी रेटिंग भी बहुत ज्यादा हो सकती है।"