Logo
Kamindu Mendis record: श्रीलंका के युवा बैटर कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे गॉल टेस्ट में विश्व रिकॉर्ड बनाया। वो सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले एशियाई बन गए। उन्होंने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की है।

Kamindu Mendis record: श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा और शुक्रवार को गॉल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने डेब्यू मैच की 13वीं पारी में ही अपना पांचवां शतक जड़ दिया। गुरुवार को डेब्यू मैच में लगातार आठ टेस्ट मैचों में अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के बाद मेंडिस ने 147 गेंदों पर अपना पांचवां शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में दूसरा शतक जड़ा। 

मेंडिस डेब्यू मैच में पांच शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं और उन्होंने 13 पारियों में महान डॉन ब्रैडमैन और जॉर्ज हेडली की बराबरी की। मेंडिस से पहले केवल एवर्टन वीक्स (10), हर्बर्ट सटक्लिफ (12) और रॉबर्ट हार्वे (12) ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। मेंडिस ने अबतक केवल 8 टेस्ट खेले हैं और इसमें ही पांच शतक ठोक चुके हैं। 

मेंडिस ने इस तरह पाकिस्तान के फवाद आलम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले, फवाद सबसे तेज 5 शतक जमाने वाले एशियाई बैटर थे। उन्होंने 22 पारियों में पांच टेस्ट शतक जमाए थे। श्रीलंका की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज पांच शतक जमाने का रिकॉर्ड अरविंद डि सिल्वा के नाम था। उन्होंने 38वीं पारी में अपना पांचवां शतक बनाया था।

मेंडिस ने इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में जो रूट (4) को भी पीछे छोड़ दिया। मेंडिस सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई बनने की ओर भी बढ़ रहे हैं, वे 13 पारियों के भीतर 900 रन का आंकड़ा पार करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के विनोद कांबली सबसे तेज 14 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशियाई हैं।

मेंडिस ने 2022 में गॉल में घरेलू मैदान पर टेस्ट करियर शुरू किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ नंबर 6 पर अपनी पहली पारी में अर्धशतक बनाया। उन्होंने इस साल की शुरुआत में टेस्ट में वापसी की और सिलहट और चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ़ 102, 164, 92* और 9 रन की पारियां खेलीं। जिसमें नंबर 7 और 8 पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार शतक शामिल थे।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड दौरे पर फिर से निचले क्रम की कमान संभाली और एक और शतक के साथ श्रीलंका के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। मेंडिस वर्तमान में सक्रिय क्रिकेटरों में तीसरे सबसे ज़्यादा प्रथम श्रेणी औसत रखते हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में कम से कम 2000 रन बनाए हैं।

टेस्ट डेब्यू से सबसे तेज पांच शतक (पारी)
10 – एवर्टन वीक्स – 1948
12 – रॉबर्ट हार्वे – 1925
12 – हर्बर्ट सटक्लिफ – 1931
13 – डॉन ब्रैडमैन – 1930
13 – जॉर्ज हेडली – 1931
13* – कामिंदु मेंडिस – 2024

टेस्ट डेब्यू के बाद से सबसे ज़्यादा लगातार पचास से ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

8* – कामिंदु मेंडिस
7 – सऊद शकील
6- सुनील गावस्कर, हर्बर्ट सटक्लिफ़, सईद अहमद, बेसिल बुचर

5379487