Logo
kane williamson 9000 test runs: केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छूने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की।

Kane williamson 9000 test runs: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वो 9 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की।  34 साल के विलियमसन ने ये कारनामा 103 टेस्ट की 182 पारियों में किया। इस टेस्ट से पहले तक विलियमसन ने 180 पारी में 8881 रन बनाए थे। 

विलियमसन ने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 93 रन बनाए थे और फिर दूसरी में 26 रन जोड़ते ही उनके टेस्ट में 9 हजार रन पूरे हो गए। इतना ही नहीं, विलियमसन ने सबसे तेज 9 हजार रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली और जो रूट को भी पीछे छोड़ दिया है। पहली पारी में 93 रन बनाने वाले विलियमसन ने दूसरी पारी में 61 रन बनाए और इस मुकाम को पार किया। विलियमसन इस मुकाम तक पहुंचने वाले ‘फैब फोर’ में से आखिरी और सबसे नए हैं, इससे पहले विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में यह मुकाम हासिल किया था।

विलियमसन 103 टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले संयुक्त तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं और उन्होंने विराट कोहली और जो रूट से भी तेज गति से यह उपलब्धि हासिल की। विलियमसन ने 182 पारी खेली जबकि रूट ने 196 और कोहली ने 197 पारी में 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए। स्टीव स्मिथ बाकी खिलाड़ियों से काफी तेज थे और टेस्ट इतिहास में 100 से कम मैचों में 9000 टेस्ट रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

विलियमसन ने क्राइस्टचर्च में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हैरी ब्रूक के शतक और इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम में मजबूत योगदान के बाद न्यूजीलैंड इस टेस्ट में मुश्किल में दिख रहा है। न्यूजीलैंड के पहली पारी में 348 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 499 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 151 रन की लीड ली। दूसरी पारी में स्टम्प्स तक न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 4 रन की लीड हासिल की। अभी मैच में 2 दिन का खेल बाकी है। यानी इंग्लैंड के जीतने की पूरी उम्मीद है। 

5379487