Logo
Kane Williamson: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने व्हाइट बॉल टीम से कप्तानी से छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था।

डरबन: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन SA20 के तीसरे सीजन के लिए डरबन सुपर जायंट्स से जुड़ गए हैं। सभी फॉर्मेट में अपने देश के लिए 18000 से अधिक रन बना चुके विलियमसन अपने करियर में पहली बार SA20 में खेलेंगे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी इस लीग में पहली बार हिस्सा लेंगे और वो भी डरबन सुपर जायंट्स के साथ ही जुड़े हैं। टीमों द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई थी, जबकि डायरेक्ट साइनिंग के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। टूर्नामेंट अगले साल 9 जनवरी से 8 फरवरी तक खेला जाएगा।

पिछली रनर-अप है डरबन
पिछले सीजन के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हारकर डरबन सुपर जायंट्स उपविजेता रहे थे। वहीं, वोक्स इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम के अहम सदस्य रहे हैं, खासकर 2019 विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप में नई गेंद के साथ उनके प्रदर्शन को याद किया जाता है। हालांकि, उन्हें 2024 टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था। इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों में जो रूट को पार्ल रॉयल्स ने पिछले हफ्ते साइन किया था, जबकि बेन स्टोक्स को एमआई केप टाउन ने मोटी रकम का ऑफर दिया है।

केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ा
पिछले महीने, केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की व्हाइट-बॉल टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और साथ ही 19 जून को 2024-25 सीजन के लिए बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी लेने से इनकार कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विलियमसन के फैसले की घोषणा की और दावा किया कि स्टार बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिए यह कदम उठाया है।

उसी समय, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह दक्षिण अफ्रीका जाने के अलावा न्यूजीलैंड के लिए प्रतिबद्ध हैं।

क्या बोले केन विलियमसन 
विलियमसन ने पत्रकारों से कहा, "उस समय कई अच्छे टूर्नामेंट होंगे, लेकिन SA20 वास्तव में रोमांचक लग रहा है। दुर्भाग्य से, इसका मतलब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराना था। हालांकि, मेरी प्राथमिकता अभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेलना है। मुझे लगता है कि मैं तीन हफ्ते की अवधि में शायद मुट्ठी भर मैच ही मिस करूंगा।"

5379487