New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में जारी वनडे ट्राई सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीता। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने 305 रन के लक्ष्य को 8 गेंद रहते 4 विकेट पर हासिल कर लिया। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को हराया था। इस ट्राई सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरी फाइनलिस्ट का फैसला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 12 फरवरी को होने वाले मैच से होगा।
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो केन विलियमसन रहे। उन्होंने मैच में 113 गेंद में नाबाद 133 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के मारे। इस पारी के दौरान उन्होंने 72 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। ये विलियमसन के वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक है। विलियमसन ने इस पारी के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 7 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे बैटर बने। विलियमसन ने 159 पारी में 7 हजार वनडे रन पूरे किए हैं। पहले स्थान पर हाशिम अमला हैं। उन्होंने 150 वनडे पारियों में 7 हजार रन पूरे किए थे। विराट कोहली को 7 हजार रन पूरे करने में 161 पारियां लगी थीं। एबी डिविलियर्स ने इस मुकाम को 166 पारी में छूआ था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर यंग (19) आउट हो गए। इसके बाद विलियमसन ने कॉनवे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 187 रन की साझेदारी की। इस दौरान विलियमसन ने 72 गेंद में अपना 14वां वनडे और 47वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया। कॉनवे 3 रन से शतक से चूक गए लेकिन विलियमसन दूसरे छोर पर डटे रहे। कॉनवे 36वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद डेरिल मिचेल (10) भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि, विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स (28) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हुई।
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीत्जके के 150 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 304 रन बनाए थे। ब्रीत्जके अपने डेब्यू वनडे में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले बैटर बने। उनके अलावा वियान मुल्डर ने 64 रन जोड़े थे। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 2 और विलियम ओ राउरके ने 2 विकेट लिए थे।