Logo
Kane Williamson century: केन विलियमसन ने पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के एक वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 72 गेंद में शतक ठोका। विलियमसन ने जून 2019 के बाद वनडे में शतक जमाया है।

Kane Williamson century: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन वनडे क्रिकेट में अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। लाहौर में खेले गए वनडे मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72 गेंद में शतक ठोककर अपनी क्लास दिखाई। यह उनके वनडे करियर का 14वां शतक था और दूसरा सबसे तेज। शानदार फॉर्म में चल रहे विलियमसन ने 11 चौके और 2 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 69 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाया था। यह शतक उनके वनडे करियर में 13 साल बाद सबसे तेज शतक भी है।

विलियमसन जब बल्लेबाजी के लिए आए, तब न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 50 रन था और लक्ष्य था 305 रन। शुरुआत में उन्होंने 20 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए, लेकिन इसके बाद गियर बदलते हुए 44 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन ने शतकीय पारी के दौरान डेवोन कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 187 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। ये साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 

शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 28 और गेंद लीं। सबसे खास लम्हा तब आया जब 29वें ओवर में उन्होंने लुंगी एनगिडी को 16 रन जड़ दिए। शतक पूरा करने के बाद उन्होंने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और साथी बल्लेबाज को गले लगाया।

विलियमसन के वनडे में सबसे तेज शतक:
69 गेंद - बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो (2011)
72 गेंद - बनाम साउथ अफ्रीका, लाहौर (2025)*
80 गेंद - बनाम पाकिस्तान, नेपियर (2015)

शतक के साथ विलियमसन ने सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली। विलियमसन ने 365वें मैच में अपना 47वां शतक लगाया। डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 420 मैचों में 47 शतकों के साथ अपना करियर समाप्त किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त 14वें स्थान पर हैं, इस सूची में 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं।

केन विलियमसन की आखिरी 8 वनडे पारियां बताती हैं कि वह किस शानदार लय में हैं। उन्होंने पिछली 8 वनडे पारियों  में 102, 58, 69, 14, 95, 78, 53 और 85 रन बनाए हैं। सबसे खास बात यह है कि वह पिछले 6 सालों में वनडे में कभी भी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट नहीं हुए। विलियमसन का यह शानदार फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए बड़े टूर्नामेंट में अच्छी खबर है, और आने वाले मुकाबलों में उनसे ऐसी ही और पारियों की उम्मीद होगी।

jindal steel jindal logo
5379487