Logo

Karun Nair century celebration: विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल में केरल के खिलाफ शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया। नागपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में नायर ने नाबाद 132 रन की पारी खेली, जिससे विदर्भ ने 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

करुण नायर, जो टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दो भारतीयों में से एक हैं, घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। उन्होंने 389.50 की औसत से रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था। अब रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने 860 रन बनाए हैं, जिसमें यह चौथा शतक था।

शतक के बाद जब उनसे टीम इंडिया में वापसी की संभावनाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया,'मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। मेरा काम हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना है। अगर सेलेक्शन होता है तो अच्छा है, लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर है।'

ड्रेसिंग रूम की तरफ क्यों किया ‘नौ’ का इशारा?
शतक पूरा करने के बाद करुण नायर ने ड्रेसिंग रूम की ओर ‘9’ का इशारा किया। इस पर कई लोगों ने कयास लगाए कि शायद यह सेलेक्टर्स के लिए कोई संदेश था। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद इस इशारे के पीछे की सच्चाई बताई।

नायर ने कहा, 'मैंने मैच से पहले हमारी सपोर्ट स्टाफ टीम से मजाक में कहा था कि मेरे आठ शतक हो चुके हैं, अगर 9वां बनता है तो मैं ‘9’ दिखाऊंगा। यह सिर्फ हमारे थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट यश थोरेट और बाकी स्टाफ के लिए था।' हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या यह इशारा सिर्फ सपोर्ट स्टाफ के लिए था, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'आप इसे जैसे चाहें वैसे ले सकते हैं।'

करुण नायर की इस फॉर्म को देखते हुए यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिलेगा? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर अब सभी की नजरें टिकी होंगी कि क्या वे नायर को उनकी मेहनत का इनाम देंगे या नहीं।