Logo

jasprit bumrah vs karun nair: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में करुण नायर और जसप्रीत बुमराह उलझ गए। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बीच-बचाव की कोशिश भी की। करुण लंबे वक्त वक्त आईपीएल में लौटे हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए रविवार को मुंबई के खिलाफ ऐसी पारी खेली कि पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। उन्होंने 40 गेंद में 89 रन की तूफानी पारी और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा ही दिया था। ये अलग बात है कि तीन रन आउट के कारण दिल्ली की गाड़ी पटरी से उतर गई और कैपिटल्स टीम 12 रन से मैच गंवा बैठी। 

मैच के दौरान करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच रन लेने के दौरान टकराव हुआ। ये वाकया तब हुआ, जब करुण गेंद पर नजर रखकर रन लेने के लिए दौड़े और वो बुमराह से टकरा गए। बुमराह को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने ये समझा कि करुण ने जानबूझकर ऐसा किया है। हालांकि, करुण ने तुरंत बुमराह से माफी मांगी लेकिन बुमराह ने उनकी सफाई को ठुकरा दिया और उनसे दूर चले गए। इसके बाद नायर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास जाकर पूरी घटना को समझाने लगे।

इस पूरे वाकये पर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा हुई। कई फैंस ने बुमराह की प्रतिक्रिया को ‘ज्यादा ओवर’ बताया। कमेंटेटर्स का भी मानना था कि बुमराह उस वक्त नायर की आक्रामक बल्लेबाजी से पहले ही तिलमिलाए हुए थे। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस घटनाक्रम पर मजेदार रिएक्शन दिया। एक वीडियो में वह करुण को हंसते हुए कुछ कहते नजर आए, जिससे माहौल थोड़ा हल्का हो गया।

हालांकि दिल्ली ये मुकाबला हार गई, लेकिन करुण नायर की यह पारी उनके लिए एक बड़ी वापसी बन गई है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी) में शानदार प्रदर्शन किया था और अब IPL में भी बता दिया कि वह टी20 फॉर्मेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी इस पारी ने टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स को साफ संदेश दे दिया है – करुण नायर को नजरअंदाज करना अब मुश्किल होगा।