Logo
Ranji Trophy Semi-Final: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में गुजरात की टक्कर केरल से अहमदाबाद में हो रही। इस मैच के दौरान कन्कशन विवाद हो गया। गुजरात ने स्पिनर के चोटिल होने पर तेज गेंदबाज को मैदान में उतार दिया था।

Ranji Trophy Semi-Final: रणजी ट्रॉफी में हाल ही में पिच फिक्सिंग को लेकर काफी हंगामा मचा था और अब सेमीफाइनल में कन्कशन विवाद पर नया बखेड़ा खड़ा हो गया। दरअसल, अहमदाबाद में गुजरात और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेला जा रहा। इस मैच में गुजरात के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह मीडियम पेसर हेमांग पटेल को शामिल किया गया, जिससे 'लाइक-फॉर-लाइक' सब्सिट्यूशन नियम पर बहस छिड़ गई।

बिश्नोई ने केरल के ओपनर रोहन कुन्नुम्मल को आउट किया था, लेकिन बाद में एक शॉट को रोकने की कोशिश में गेंद उनके हाथ से टकराकर चेहरे पर लग गई। उन्हें तुरंत मेडिकल जांच के लिए बाहर ले जाया गया और वह दोबारा मैदान पर नहीं लौट सके। बिश्नोई की जगह उतरे हेमांग पटेल ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी की। उनके क्रीज पर पहुंचते ही केरल के स्पिनर जलज सक्सेना को अंपायरों से इस फैसले पर चर्चा करते देखा गया क्योंकि एक स्पिनर की जगह एक तेज गेंदबाज को शामिल किया गया था।

हालांकि, गुजरात के पास कोई और विकल्प न होने के कारण यह निर्णय बरकरार रहा। हेमांग ने 41 गेंद में 27 रन बनाकर टीम को पहली पारी की बढ़त की दौड़ में बनाए रखने में मदद की। इससे पहले, केरल ने पहली पारी में 457 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शानदार नाबाद 177 रन बनाकर टीम के लिए मजबूत आधार प्रदान किया। गुजरात ने भी जोरदार जवाब दिया। अनुभवी ओपनर प्रियंक पांचाल ने 148 रनों की शानदार पारी खेली और युवा बल्लेबाज आर्या देसाई के साथ मिलकर 131 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

इस कन्कशन रिप्लेसमेंट नियम पर हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टी20 सीरीज में भी बहस हुई थी, जब ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया था। इसपर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने नाराजगी जताई थी। 

'पिच फिक्सिंग' पर भी बवाल हुआ था
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर और बड़ौदा के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में पिच फिक्सिंग पर विवाद हुआ था। दरअसल, इस मैच के तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कोच ने बड़ौद पर पिच से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया था। इस विवाद के कारण तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ था। हालांकि, बड़ौदा ने पिच से छेड़खानी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। 

5379487