Shreyas Iyer: 'श्रेयस अय्यर तो हमारी पहली पसंद थे लेकिन...' केकेआर ने क्यों नहीं किया रिटेन? CEO ने असल वजह बताई

Shreyas iyer ipl 2025 retention
X
Shreyas iyer ipl 2025 retention
Shreyas Iyer KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने की असल वजह बताई है। बता दें कि श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने पिछला आईपीएल जीता था।

Shreyas Iyer IPL Retention : आईपीएल 2025 से पहले जारी हुई कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेंशन लिस्ट ने सबको हैरत में डाल दिया। पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ही फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। इस फैसले पर लगातार सवाल उठ रहे। हालांकि, अब फ्रेंचाइजी के सीईओ वैंकी मसूर ने इस फैसले की असल वजह का खुलासा किया है।

वेंकी मैसूर ने खुलासा किया कि श्रेयस अय्यर रिटेंशन लिस्ट में नंबर-1 प्लेयर थे लेकिन अंत में चीजें काम नहीं आईं। केकेआर ने इस महीने के अंत में होने वाली आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी से पहले रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया।

वैंकी मैसूर ने कहा, "आप जानते हैं, रिटेंशन के बारे में दिलचस्प बात यह है कि इसमें कई पहलू और ताकतें शामिल हैं। लेकिन मुझे लगता है कि रिटेंशन के लिए जो बुनियादी बात है, जिसे ज्यादातर लोग कभी-कभी नहीं समझते हैं, वह यह है कि ये आपसी सहमति का मामला है। यह कोई एकतरफा अधिकार नहीं है जो फ्रेंचाइजी के पास है। खिलाड़ी को भी अलग-अलग पहलूओं पर विचार करना होगा और सहमत होना होगा।"

केकेआऱ सीईओ ने आगे कहा, "कई बार खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच कई पहलूओं पर सहमति नहीं बन पाती है। इसका कारण पैसा होता है या फिर खिलाड़ी अपनी वैल्यू को जांचना चाहता है या फिर कुछ और भी हो सकता है। यह सभी चीजें भी महत्व रखती हैं। मगर श्रेयस अय्यर हमारी रिटेंशन लिस्ट में पहली पसंद थे।"

मैसूर ने यह भी कहा कि भले ही श्रेयस अय्यर के साथ उनके निजी संबंध बहुत अच्छे हैं, लेकिन नीलामी पूल में जाने का अंतिम फैसला बल्लेबाज का ही होता है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अपना बाजार मूल्य निर्धारित करने का अधिकार है। श्रेयस ने आईपीएल 2024 में 352 रन बनाए थे और टीम की शानदार अगुआई करते हुए फ्रेंचाइज़ी के आईपीएल खिताब के सूखे को खत्म किया था। 2024 से पहले, 2014 और 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल जीता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story