KL Rahul-Athiya Baby Girl: क्रिकेटर केएल राहुल बने पापा, अथिया शेट्टी ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

KL Rahul-athiya Welcomes baby girl: टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और पत्नी अथिया शेट्टी माता-पिता बन चुके हैं। अथिया ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया।;

Update:2025-03-25 00:14 IST
केएल राहुल के घर आईं लक्षमी, अथिया शेट्टी ने बेबी गर्ल को दिया जन्मkl-rahul-athiya-shetty-welcomes-baby-girl
  • whatsapp icon

KL Rahul-athiya Welcomes baby girl: टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और पत्नी अथिया शेट्टी माता-पिता बन चुके हैं। अथिया ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 24 मार्च 2025 को केएल राहुल और अथिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

आईपीएल मैच छोड़कर पहुंचे थे मुंबई
राहुल को विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ही मुंबई जाना पड़ा था। वह पहले ही देरी से दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में शामिल हुए थे, लेकिन मैच से ठीक पहले उन्होंने पत्नी के साथ रहने का फैसला किया।

यह खुशी का पल उनके करियर के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आया है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच-विनिंग पारियां खेली थीं।

फैंस और साथी दे रहे हैं शुभकामनाएं
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत कई क्रिकेटर्स और फैंस ने दंपति को बधाई दी है। राहुल अब जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल वह परिवार के साथ इस पल का आनंद ले रहे होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को हराया
उधर केएल की घर में लक्षमी आईं, इधर टीम ने लखनऊ के खिलाफ विजय के साथ इस सीजन की शुरुआत की। सोमवार (24 मार्च) को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने 210 रनों का टारगेट दिया था। जिसे दिल्ली की टीम ने 3 गेंद रहते हुए पूरा कर लिया। आशुतोष शर्मा इस मैच का हीरो रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

Similar News