KL Rahul batting position in Adelaide Test: केएल राहुल ने रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में पर्थ टेस्ट में ओपनिंग की थी और पहली पारी में 26 तो दूसरी में 77  रन ठोके थे। भारत इस टेस्ट को 295 रन से जीता था। अब रोहित की वापसी हो चुकी है। ऐसे में केएल राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, ये सवाल भारतीय फैंस के जहन में है। बुधवार को मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद राहुल ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया।

केएल राहुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ये पूछा गया कि वो एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे बता तो दिया है लेकिन ये जानकारी आपसे शेयर करने से मना किया है। आप सभी को पहले दिन या कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करना होगा।'

राहुल ने बैटिंग पोजीशन पर पत्ते नहीं खोले
रोहित शर्मा की वापसी के बाद भी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और भारतीय दिग्गज यही बात कह रहे कि भारतीय टीम को बैटिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। यानी केएल राहुल और यशस्वी को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए। प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भी राहुल और यशस्वी ने ही ओपनिंग की थी। ऐसे में ये खबरें आ रही हैं कि राहुल ही एडिलेड में ओपनिंग करेंगे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने अभी तस्वीर साफ नहीं की। 

यह भी पढ़ें: स्पिनर या पेसर्स? किसे मिलेगी एडिलेड टेस्ट में पिच से मदद, क्यूरेटर ने खोले अपने पत्ते

दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले राहुल अपने करियर में पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेंगे। 

यह भी पढ़ें: दोस्त विनोद कांबली से सचिन तेंदुलकर हाथ छुड़ाकर गए! वायरल हो रहे वीडियो की क्या सच्चाई?

मुझे पहले ही ओपनिंग के लिए बताया गया था: राहुल
 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल से यह भी पूछा गया कि उन्होंने भारत के लिए उच्चतम स्तर पर काफी समय तक मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के बाद पारी की शुरुआत करने के लिए खुद को कैसे तैयार किया। इस पर राहुल ने कहा, 'मैं न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल पाया। मैंने पिछले दो मैच नहीं खेले, इसलिए मुझे तैयार रहने को कहा गया। मुझे ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है, इसलिए मुझे तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिला और ओपनिंग कुछ ऐसा है जो मैंने अपने करियर में लंबे समय तक किया है। इसलिए, मुझे बस वापस जाना था और थोड़ा और अभ्यास करना था और जैसा कि मैंने कहा, मैंने शीर्ष क्रम में बहुत बल्लेबाजी की है, इसलिए मुझे पता है कि मुझे रन कैसे बनाने हैं और मुझे किन प्रक्रियाओं का पालन करना है।'