india vs new Zealand champions trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने भरोसा जताया है कि रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप मैच के लिए पूरी तरह फिट होंगे। दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुछ दिक्कतों से जूझते नजर आए थे—शमी के पिंडली में परेशानी थी जबकि रोहित की हैमस्ट्रिंग को लेकर चिंता जताई जा रही थी।
राहुल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन जो मैंने सुना है उसके अनुसार सब कुछ ठीक लग रहा है। किसी के मैच से बाहर होने की कोई खबर नहीं है।'
भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला महज औपचारिकता जैसा रहेगा। लेकिन भारत के लिए यह जीत की लय बनाए रखने का अच्छा मौका भी होगा।
खिलाड़ियों को आराम देने पर क्या बोले राहुल?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के ठीक दो दिन बाद भारत को 4 मार्च को सेमीफाइनल खेलना होगा। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम देगी? इस पर राहुल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि टीम में बदलाव होंगे या नहीं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में प्रयोग करने का मौका कम ही मिलता है।'
राहुल का मानना है कि 6 दिन के ब्रेक के बाद खिलाड़ियों को मैदान पर समय बिताने का मौका मिलना चाहिए ताकि सेमीफाइनल से पहले उनकी लय बनी रहे।
विकेटकीपिंग को लेकर क्या बोले राहुल?
राहुल फिलहाल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे और इस वजह से युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही। इस पर राहुल ने कहा, 'ऋषभ बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। टीम में उन्हें या मुझे खिलाने का फैसला हमेशा एक चुनौती होती है। मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं अपनी भूमिका निभाने की पूरी कोशिश करता हूं। मैं ऋषभ से मुकाबला करने की कोशिश नहीं करता और न ही उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं।'
केएल राहुल ने मोहम्मद शमी की सटीक गेंदबाजी और उनकी रफ्तार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,'हर मैच में शमी मुझे एक-दो बार फुल डाइव मारने के लिए मजबूर कर देते हैं। शमी की गेंदें विकेट के पीछे बहुत ज्यादा मूव करती हैं और उनकी लाइन-लेंथ बेहद सटीक होती है। वह बहुत तेज भी हैं और नेट्स में बल्लेबाजों को लगातार मुश्किल में डालते हैं। हाल ही में उन्होंने एक गेंद सीधे मेरे हेलमेट के बैज पर मारी थी।'
पिच को लेकर क्या बोले राहुल?
दुबई की पिच को लेकर राहुल ने कहा कि यह धीमी है और नई गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस तरह की पिचों पर जो बल्लेबाज सेट हो जाता है, अगर वह अंत तक टिके रहे तो टीम के लिए फायदेमंद होता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला भारत के लिए सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का अच्छा मौका होगा। टीम इस मैच में जीत दर्ज कर तीन में तीन जीत के साथ ग्रुप स्टेज को टॉप पर खत्म करना चाहेगी।