Logo
Kris Srikkanth on shubman gill: पूर्व चीफ सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने शुभमन गिल को जरूरत से ज्यादा मौके देने को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है।

Kris Srikkanth on shubman gill: पूर्व भारतीय कप्तान और चीफ सेलेक्टर कृष्णामचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल को "अत्यधिक ओवररेटेड" क्रिकेटर कहा है और भारतीय टीम मैनेजमेंट से ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौका देने की अपील की है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। 

क्रिस श्रीकांत ने कहा,'जब गिल को इतना अधिक मौका मिल रहा है, तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में अधिक मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार ने टेस्ट में बहुत अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन उनके पास तकनीक है और उनमें क्षमता है। लेकिन चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने अब उन्हें व्हाइट-बॉल विशेषज्ञ के रूप में शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि आपको नई प्रतिभाओं को देखना होगा।' 

गिल ओवररेटेड क्रिकेटर हैं: श्रीकांत
हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन ने पांच पारियों में केवल 93 रन बनाए। श्रीकांत ने आगे कहा कि उदाहरण के लिए, ऋतुराज गायकवाड़ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उन्हें चुनने की जहमत नहीं उठाई गई। इस बीच साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी ‘ए’ दौरों पर धमाल मचा रहे हैं। आपको इस तरह की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना होगा।

श्रीकांत ने कहा,'इसके बजाय वे गिल को चुनकर चक्कर काट रहे हैं। गिल अभी इसलिए टिके हुए हैं क्योंकि उन्हें दस मौके मिलते हैं और नौ असफलताओं के बाद दसवें मौके पर रन बनाते हैं। और इसी वजह से उन्हें सफल होने के लिए और दस मौके मिल रहे हैं। भारतीय विकेटों पर कोई भी रन बना सकता है, चुनौती SENA देशों में घर से बाहर रन बनाने की है और यहीं पर केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टेस्ट पास करते हैं।'

5379487