England vs West Indies ODI Highlights: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में कप्तानों के बीच जंग देखने को मिली। लेकिन, आखिर में इंग्लिश कप्तान लियाम लिविंगस्टोन का शतक कैरेबियाई कप्तान शाई होप की सेंचुरी पर भारी पड़ा। लिविंगस्टोन ने कप्तानी मिलते ही रौद्र रूप दिखाया और महज 85 गेंद में नाबाद 124 रन कूट डाले। उन्होंने 9 छक्के और पांच चौके मारे और इंग्लैंड ने 329 रन का लक्ष्य 15 गेंद रहते 5 विकेट पर हासिल कर लिया। 

ये लिविंगस्टोन का वनडे में पहला शतक है। इस शतक की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है कि अनुभवहीन टीम की कप्तानी कर रहे थे और 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ये शतक आया। 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 37 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। विल जैक्स 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद जॉर्डन कॉक्स (4) पवेलियन लौटे। फिर फिल सॉल्ट (59) और जैकब बेथेल (55) का विकेट इंग्लैंड ने गंवाया। बेथेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली फिफ्टी जमाई।

एक समय इंग्लैंड ने 160 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड 329 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाएगा। लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने ऑलराउंडर सैम कुरेन के साथ मिलकर असंभव से दिख रहे लक्ष्य को हासिल कर लिया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 107 गेंद में 140 रन की साझेदारी हुई। 

लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी के 10 ओवर में खेलने का अंदाज बदला और टीम को 15 गेंद रहते जीत दिला दी। इस समय तक लिविंगस्टोन ने 57 गेंद में 46 रन बनाए थे। लेकिन जब आखिरी 10 ओवर में इंग्लैंड को 100 रन की दरकार थी, तब लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बटोरे और अपनी पारी की फाइनल 28 गेंदों में 78 रन कूट डाले। 

बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती,जिन्होंने पहले वनडे में 41 रन देकर 4 विकेट लिए थे की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने 71 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। जेडन सील्स के एक ओवर में 26 रन निकले। वहीं, डेब्यूटेंट शमर जोसेफ के एक ओवर में 24 रन ठोके। लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में 9 छक्के उड़ाए।