Lizelle Lee WBBL Record: वुमेंस बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस की तरफ से खेल रहीं लिजेल ली ने तूफानी पारी खेली है। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ लिजेल ने 75 गेंद में नाबाद 150 रन कूट डाले। ये WBBL के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। उनकी इस पारी में 12 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। उन्होंने 75 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से दोगुने रन बनाए।
150 रन की पारी के दौरान लिजेल ली ने 51 गेंद में अपना शतक पूरा किया। हरीकेंस ने 20 ओवर में 203 रन बनाए। इसमें से अकेले 73 फीसरी रन लिजेल ली के बल्ले से निकले। ली के स्कोर और छक्कों की संख्या ने पिछले सीजन में ग्रेस हैरिस द्वारा बनाए गए 136 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। कुल मिलाकर, यह सभी महिला टी20 में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर था और एक फुल मेंबर नेशन की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर था। लिजेल ली ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, वो अलग-अलग देशों की टी20 लीग में खेलती हैं।
मैच से पहले, ली ने इस सीज़न में पांच WBBL पारियों में 38 का उच्चतम स्कोर बनाया था। 150 रन कूटने के बाद ली ने कहा, "यह उन दिनों में से एक है, मैं यह नहीं कहूंगी कि सारी गेंद बल्ले के बीचों-बीच आई क्योंकि ऐसा नहीं हुआ लेकिन चीजें बस मेरे हिसाब से चली गईं।"
ली ने मैच के दौरान तीसरे विकेट के लिए कप्तान एलिस विलानी के साथ 65 गेंद में 114 रन की साझेदारी की। इसमें से एलिस ने 19 गेंद में 14 रन बनाए। बाकी सारे रन ली के बल्ले से निकले। इसके बाद उन्होंने हीथर ग्राहम के साथ 39 गेंद में 73 रन और जोड़े। इससे पहले, हरीकेंस ने दो गेंद पर दो विकेट गंवा दिए थे। उस समय हरीकेंस का स्कोर 2 विकेट पर 16 रन था। लेकिन, इसके बाद ली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
हरिकेंस का 203 रन WBBL में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। स्कॉर्चर्स ने एक खराब शुरुआत के बाद कभी भी करीब पहुंचने की कोशिश नहीं की और 204 रन का पीछा करते हुए टीम 131 रन बना सकी।