Logo

lsg vs gt highlights: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया। लखनऊ ने तीन गेंद रहते ही 181 रन के टारगेट को हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 34 गेंद में 61 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 छक्के और एक चौका उड़ाया। उनके अलावा एडेन मार्करम ने 31 गेंद में 58 रन की पारी खेली। मार्करम ने दो कैच भी लपके, इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लखनऊ की इस जीत से पॉइंट्स टेबल में बदलाव हो गया और अब गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर नहीं रही। दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बराबर 8 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में दिल्ली गुजरात से आगे है। मार्करम और कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 65 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर पंत (21) आउट हुए। इसके बाद 123 रन के स्कोर पर मार्करम (58) का विकेट गिरा। तबतक लखनऊ जीत के करीब पहुंच चुकी थी। इसके बाद पूरन और आयुष बदोनी ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। 

इससे पहले, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने टॉस के बाद कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और हम कंडीशंस का फायदा उठाना चाहते हैं। मिचेल मार्श इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। मार्श की जगह हिम्मत सिंह को जगह मिली है। शुभमन गिल ने भी कहा कि वो भी अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। 

गुजरात ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए थे। पहले विकेट के लिए साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने 120 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर गिल (60 रन) आउट हो गए और 7 रन के भीतर साईं सुदर्शन (56) और वॉशिंगटन सुंदर (2) भी पवेलियन लौट गए। इन तीन झटकों के बाद गुजरात की रन गति पर ब्रेक लग गया और टीम 180 रन रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। 

इस मैच से पहले ही गुजरात को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में गुजरात का पलड़ा भारी रहा है- दोनों के बीच हुए 5 मैच में से 4 में जीत GT को मिली है। हालांकि पिछली बार जब ये टीमें लखनऊ में भिड़ीं थीं, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: 
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, दिग्वेश राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज।