lsg vs pbks: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। प्रभसिमरन सिंह (69) और श्रेयस अय्यर (52) ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को 22 गेंद और 8 विकेट रहते हुए जीत दिलाया।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो सही निर्णय साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जिसे पंजाब ने आसानी से 16.2 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स अपना लय बरकरार रखा। पिछले मैच में भी टीम ने जीत दर्ज की थी।
A-𝐃𝐔𝐁! 🤌🏻 pic.twitter.com/EFaIg3cxki
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
लखनऊ की बल्लेबाजी प्रदर्शन
लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और आयुष बदोनी की पचास रनों की साझेदारी और अब्दुल समद की 12 गेंदों में 27 रनों की तेज पारी की बदौलत एलएसजी को 171 रन,का स्कोर बनाने में मदद मिली।
पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके।
इस मैच में आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों की भी टक्कर हुई। एक तरफ 27 करोड़ी ऋषभ पंत होंगे तो दूसरी टीम में 26.75 करोड़ कीमत में खरीदे गए श्रेयस अय्यर थे। श्रेयस पंजाब किंग्स के कप्तान हैं जबकि पंत लखनऊ की कमान संभाल रहे। दोनों की कप्तानी की अगर बात करें तो दोनों कप्तानों ने लीग में अलग-अलग शुरुआत की, जिसमें पंत ने एक मैच जीता और एक हारा था, जबकि अय्यर ने एक मैच खेला और एक जीता।
Statement victory ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
Skipper's second 5⃣0⃣ this season ✅
Consecutive wins ✅
Punjab Kings cap off a perfect day 🙌#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HSrX8KwiY4
हेड टू हेड
पंजाब और लखनऊ के बीच अबतक 4 मैच खेले गए हैं। इसमें से लखनऊ ने तीन और पंजाब ने एक मुकाबला जीता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई