Logo
LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता। निकोलस पूरन और मिचेल मार्स ने अर्धशतक जड़ा।

LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से शिकस्त दी। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में मिचेल मार्श (52) और निकोलस पूरन (70) ने अर्धशतक जड़ा, जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए।

पिछले मैच में हार का सामना करने के बाद पंत की कप्तानी में लखनऊ ने शानदार वापसी की और हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पीछा किया। हैदाराबाद के आज एक भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए।

लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 4/34 का शानदार स्पेल डाला, जिससे LSG ने घरेलू टीम को 200+ स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।

हैदराबाद की बल्लेबाजी प्रदर्शन
SRH का शीर्ष क्रम पहले 3 ओवर में ही ठाकुर की शानदार गेंदबाजी का शिकार हो गया। लेकिन उसके बाद, ट्रैविस हेड ने LSG के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए 47 रन की तेज पारी खेली। हालांकि, हेड को प्रिंस यादव ने आउट कर दिया।

क्लासेन और नितीश रेड्डी ने फिर स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली, जिससे SRH को अपना रन रेट बनाए रखने में मदद मिली। लेकिन, इसी बीच क्लासेन रन आउट हो गए और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उस वक्त SRH का स्कोर 128/5 हो गया।

मध्यक्रम के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा की शानदार पारी ने SRH को राहत दी। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके बाद पैट कमिंस ने भी तेजी से रन बनाए और 4 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए।

लखनऊ की शानदार गेंदबाजी
पिछले मैच में हार का सामना करने के बाद लखनऊ ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया। शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाजों को रोक कर रखा। जिससे LSG ने घरेलू टीम को  200+ स्कोर तक पहुंचने से रोकने में मदद मिली। शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए, जबकि रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव को 1-1 विकेट मिले।

पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंत ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि हमें उन्हें जल्दी आउट करना होगा और लक्ष्य का पीछा करना होगा। हमारे पास लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी है। इकलौता बदलाव यह है कि आवेश खान वापस आ गए। शाहबाज खान नहीं खेल रहे। वे जो भी स्कोर करेंगे, हम उसका पीछा करेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कोहराम मचाया था। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 286 रन कूट डाले थे। वहीं, लखनऊ को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में लखनऊ के लिए हैदराबाद के पावर हिटर्स को रोकना आसान नहीं होगा।

पिच रिपोर्ट
हैदराबाद में काफी रन बनते हैं। यह पिछले मैच में भी देखने को मिला है। 'ट्रैविषेक' की जोड़ी इस बार भी इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर सकती है। 

संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

5379487