IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिकने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की किस्मत अचानक पलट गई। लीग शुरू होते ही शार्दुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जोड़ लिया है। मोहसिन आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। शार्दुल को LSG ने 2 करोड़ में खरीदा है।
शार्दुल ठाकुर ने अलग-अलग 5 फ्रेंचाइजी के लिए 95 आईपीएल मैच खेले हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में होगा। ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले मोहसिन को 31 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई थी। मोहसिन हाल ही में लखनऊ में एलएसजी कैंप में शामिल हुए थे, लेकिन पता चला है कि वह टीम के साथ विशाखापट्टनम नहीं गए।
यह लखनऊ सुपर जायंट्स और मोहसिन दोनों के लिए झटका है, जो आईपीएल 2022 के बाद करियर के लिए ख़तरनाक कंधे की चोट से उबर गए थे, और पूरे 2024 सीज़न में खेले। यह समझा जाता है कि मोहसिन वर्तमान में रिहैब कर रहे हैं और एलएसजी के सपोर्ट स्टाफ़ के साथ मिलकर अपनी वापसी का रास्ता तय करेंगे।
शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी लखनऊ में फ्रैंचाइज़ के मुख्य ट्रेनिंग कैंप के बाद से ही टीम के साथ हैं। दोनों तेज गेंदबाज, जिन्होंने अतीत में आईपीएल में कई अन्य फ्रैंचाइज़ियों के लिए खेला है, को कोई खरीदार नहीं मिला।
नतीजतन, शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने पैर की सर्जरी के बाद मुंबई के लिए सफल घरेलू सत्र खेला ने काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए एसेक्स के साथ करार किया था। यह पता चला है कि शार्दुल ने पहले ही एसेक्स को ये बता दिया था कि अगर किसी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की जरूरत होगी तो वह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे।
एलएसजी के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही बड़ी चुनौती दिख रही क्योंकि उसके पहली पसंद के 4 भारतीय तेज गेंदबाजों में से कोई भी इस समय फिट नहीं। मोहसिन के अलावा मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप की तिकड़ी भी उपलब्ध नहीं है। तीनों तेज गेंदबाज फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे।
मयंक अपनी पीठ के निचले हिस्से में तनाव की चोट के लिए रिहैब कर रहे जबकि आवेश अपने दाहिने घुटने में होने वाली छोटी-मोटी चोटों से उबर रहे हैं, जो माना जाता है कि वर्कलोड से जुड़ी हैं। आकाश दीप, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथा टेस्ट खेला था, वो अपनी पीठ के निचले हिस्से में तनाव की चोट से उबर रहे। तीनों कब वापसी के लिए तैयार होंगे, इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है, लेकिन यह समझा जाता है कि आवेश एक सप्ताह में वापस आ सकते हैं, बशर्ते कि वे अगले सप्ताह फिटनेस टेस्ट पास कर लें।
लखनऊ सुपरजायंट्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आकाश दीप, आवेश खान, मयंक यादव, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।