Logo
Perth Test: पर्थ टेस्ट के आखिरी सत्र में घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कंगारू बैटर मार्नस लाबुशेन स्लेजिंग करने लगे।

Marnus Labuschange Flying Kiss Video: पर्थ टेस्ट का पहला दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए मिलाजुला रहा। पहला और दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा तो तीसरे सत्र में गेंदबाजों ने भारत की जबरदस्त वापसी कराई। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी घुटने पर आ गए। भारतीय गेंदबाजों में पैनापन देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन स्लेजिंग करने लगे। मार्नस लाबुशेन का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने हर्षित राणा को फ्लॉइंग किस किया। 

यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के आठवें ओवर में देखा गया। हर्षित राणा की गेंद लाबुशेन के शरीर पर लगी। इसके बाद उन्होंने लाबुशेन की तरफ देखा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने फ्लाइंग किस देकर प्रतिक्रिया व्यक्त की। लाबुशेन की तरह हर्षित राणा ने भी आईपीएल 2024 में कुछ इसी तरह की हरकत की थी। राणा ने विकेट लेने की खुशी में फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया था। इसके लिए उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। 

हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया। उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया। राणा को आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा पर तरजीह दी गई थी। अपने सिलेक्शन को सही साबित करते हुए राणा ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करके अपना करियर का पहला विकेट लिया। 

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में ही 3 विकेट लेकर हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के लिए टोन सेट कर दी। बुमराह ने डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी को LBW आउट किया। चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को बैक-टू-बैक गेंदों पर आउट किया।

इससे पहले पहले दो सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी रहे। भारत को सिर्फ 150 रन पर आउट कर दिया। मेहमान टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले टेस्ट में 41 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 78 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। कोहली और यशस्वी जयसवाल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों असफल रहे। ऑस्ट्रेलियाई की तरफ से जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा 

5379487