Logo
ind vs nz final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही भारत की सबसे बड़ी टेंशन दूर होती दिख रही।

ind vs nz final: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में खेलने पर संशय बना हुआ है। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हेनरी को कंधे में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनका खेलना अभी भी पक्का नहीं है। 

हेनरी इस टूर्नामेंट के टॉप विकेट-टेकर हैं, जिन्होंने अब तक 10 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप राउंड के मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। ऐसे में अगर वह फाइनल में नहीं खेल पाते, तो न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा झटका होगा। हेनरी नई के साथ ही पुरानी गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप राउंड के मैच में उन्होंने नई गेंद को काफी स्विंग कराया था और विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा को परेशान किया था। 

हेनरी के फाइनल खेलने पर संशय
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने हेनरी की उपलब्धता पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा,'सबसे सकारात्मक बात यह रही कि वह मैदान पर वापस आए और दो ओवर फेंके। हमने उनकी स्कैन कराया है और उन्हें खेलने का हर मौका देने की कोशिश करेंगे। लेकिन अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।'

हेनरी के कंधे में चोट लगी थी
हेनरी को यह चोट तब लगी जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ा। हालांकि, चोट के बावजूद उन्होंने मैच में वापसी की और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी की। लेकिन उनके कंधे में अब भी दर्द है, जिससे फाइनल में उनका खेलना संदिग्ध है।अगर मैट हेनरी फाइनल से बाहर होते हैं, तो जैकब डफी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

कौन हो सकता हेनरी का रिप्लेसमेंट?
डफी ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्री-टूर्नामेंट ट्राई सीरीज में 7 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया था।न्यूजीलैंड के पास सीमित विकल्प हैं, जिससे हेनरी की चोट टीम के लिए बड़ी चिंता का कारण बन सकती है।

5379487