Shane Warne tribute: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन एक भावुक पल देखने को मिला। अचानक स्टेडियम में बैठे 90 हजार दर्शकों ने अपनी फ्लॉपी हैट निकाल ली। इस वजह से कुछ देर के लिए मैच भी रोकना पड़ा। दरअसल, ऐसा मरहूम लेग स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देने के इरादे से किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:50 बजे प्रशंसकों ने दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी फ्लॉपी हैट उतारी। मार्च 2022 में उनका निधन हो गया था। फ्लॉपी हैट उतारने की परंपरा 2022 में बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू हुई और तब से जारी है। शेन वॉर्न के बच्चे भी गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद थे, जिन्होंने अपने मरहूम पिता को श्रद्धांजलि देने की शुरुआत की।
फैंस ने स्टेडियम में दी वॉर्न को श्रद्धांजलि
मेलबर्न टेस्ट में दोपहर 3:50 बजे खेल को एक मिनट के लिए रोक दिया गया और स्टैंड में फ्लॉपी हैट पहने लोगों ने शेन वॉर्न को याद करने का मौका नहीं छोड़ा। वॉर्न की एक वीडियो क्लिप बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
एकसाथ 80 हजार दर्शकों ने उतारी फ्लॉपी हैट
2022 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में, फैंस और खिलाड़ियों ने फ्लॉपी हैट पहनी थी, जो वॉर्न की अनूठे अंदाज की पहचान थी। एक विशेष समारोह में वॉर्न के करियर के मुख्य अंश दिखाए गए, जिसमें MCG में उनके मैच जीतने वाले स्पैल की यादें ताज़ा की गईं थीं। इसी लम्हे को दोबारा 26 दिसंबर, 2024 को याद किया गया। गुरुवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन 80 हजार से ज़्यादा दर्शक देखने आए। और मैदान पर एक्शन उस समय उत्साहपूर्ण रहा जब 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ा दीं।
कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। बुमराह के पहले ही स्पैल में कोंस्टास ने उनके खिलाफ 34 रन बटोरे। इस युवा खिलाड़ी की धमाकेदार पारी ने भारत को चौंका दिया। उस्मान ख्वाजा ने सीरीज में अपना पहला अर्धशतक लगाया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी अर्धशतक निकले। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए थे।