Melbourne Test: शुभमन गिल ने 4 साल पहले MCG में किया था डेब्यू, टीम इंडिया की एक रणनीति ने कर दिया बाहर

Shubman Gill: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को बॉक्सिंग टेस्ट की शुरुआत हुई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो मोहम्मद सिराज आकाश दीप बेअसर रहे। इससे पहले भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया। मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को नहीं खिलाया गया।
एमसीजी ने टीम इंडिया ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 2 स्पिनरों रवींद्र जडेजा और वाशिंग्टन सुंदर को खिलाया। मेलबर्न की पिच को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। केएल राहुल के अच्छे फॉर्म को देखते हुए उन्हें शुभमन गिल पर तरजीह दी गई। राहुल नई गेंद के खिलाफ अच्छा खेले हैं। लिहाजा उन्हें शुभमन गिल के स्थान पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा। सलामी बल्लेबाजों के रूप में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरेंगे।
हालांकि टीम प्रबंधन का कहना है शुभमन गिल को बाहर बैठाने का फैसला आसान नहीं था। शुभमन गिल सीरीज के पहले टेस्ट में उंगली की चोट की वजह से बाहर रहे थे। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में लौटे। गिल ने एडिलेड टेस्ट में वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए। वह अच्छी शुरुआत के बाद पारी को लंबा नहीं ले जा पाए। हालांकि ब्रिस्बेन टेस्ट में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। शुभमन गिल ने 4 साल पहले इसी एमसीजी के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS