nz vs pak: भारत के खिलाफ दम दिखाने वाला ऑलराउंडर बना कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में संभालेगा कीवी टीम की कमान

nz vs pak t20 series
X
nz vs pak t20 series
nz vs pak t20: माइकल ब्रेसवेल पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे।चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जबकि आईपीएल और पीएसएल में व्यस्त खिलाड़ी चयन से बाहर रहे।

nz vs pak t20: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इस सीरीज में ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम के सात खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

यह दूसरी बार होगा जब माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2024 में पाकिस्तान दौरे पर टीम की कमान संभाली थी।

ब्रेसवेल ने कहा, 'मिच सैंटनर ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बेहतरीन कप्तानी की है और मैं उनके काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा। पाकिस्तान हमेशा एक खतरनाक टीम रही है, उनके पास पावर हिटर्स और तेज गेंदबाजों की भरमार है। हमें पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने के बाद वे इस सीरीज में पूरी ताकत झोंक देंगे।'

न्यूजीलैंड टीम में कई बड़े बदलाव
टीम में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। फास्ट बॉलर बेन सियर्स अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ईश सोढ़ी की भी वापसी हुई है, जो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल सके थे।

काइल जेमिसन और विल ओ'रूर्के को पहले तीन मैचों के लिए चुना गया है जबकि चयनकर्ता तेज गेंदबाजों के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए रणनीति बना रहे हैं। मैट हेनरी, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में चोटिल होने के बाद वापसी की है, उन्हें अंतिम दो टी20 मैचों के लिए चुना गया है, लेकिन यह फिटनेस पर निर्भर करेगा। फिन एलन, जेम्स नीशम और टिम सिफर्ट को भी टीम में जगह मिली है, क्योंकि ये खिलाड़ी 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं।

आईपीएल और पीएसएल में व्यस्त रहेंगे कुछ खिलाड़ी
टीम के नियमित खिलाड़ी डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स आईपीएल में भाग लेने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन और मिच सैंटनर भी आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। कप्तान केन विलियमसन ने भी चयन से नाम वापस ले लिया है क्योंकि वह 11 अप्रैल से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स की ओर से खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा, 'हम अपनी निगाहें 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिका रहे हैं। इस सीरीज में खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका मिलेगा।'

New Zealand squad T20Is against Pakistan: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़केरी फॉल्क्स (मैच 4 और 5), मिचेल हे, मैट हेनरी (मैच 4 और 5), काइल जेमिसन (मैच 1, 2 और 3), डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, विल ओ'रूर्के (मैच 1, 2 और 3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी।

न्यूजीलैंड में महिला क्रिकेट के साथ डबल-हेडर मैच
सीरीज के सभी पांच मैच डबल-हेडर के रूप में खेले जाएंगे, जहां न्यूजीलैंड महिला टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story