Archie Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन को अपने काउंटी डेब्यू पर ही निराशाजनक शुरुआत का सामना करना पड़ा। वह बिना एक भी गेंद खेले ही रन आउट हो गए।
समरसेट से किया प्रोफेशनल डेब्यू
समरसेट के लिए पिछले महीने अपना पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले आर्ची ने अपनी पहली सीनियर मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की। टीम को 268 रनों का लक्ष्य पूरा करने के लिए 30 ओवर के अंत तक तीन विकेट पर 165 रन थे।
31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आर्ची गैर-स्ट्राइकर छोर पर थे। चार्ली स्टोबो की सीधी गेंद पर उनके साथी बल्लेबाज एंड्रयू उमीद ने शॉट लगाया, जो सीधे गेंदबाज की तरफ गई। स्टोबो ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन वह सिर्फ अपनी उंगलियों से गेंद को छू पाए। गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी और आर्ची क्रीज से बाहर थे। उन्हें बिना एक भी गेंद खेले ही पवेलियन लौटना पड़ा।
28 जुलाई को अगला मैच
हालांकि, आर्ची के लिए यह पारी निराशाजनक रही लेकिन सोमरसेट ने मैच जीत लिया। उमीद ने नाबाद 114 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। समरसेट का अगला मैच आज (28 जुलाई) हैम्पशायर के खिलाफ यूटिलिता बाउल में होगा।