perth scorchers vs hobart hurricanes: बिग बैश लीग 2024 के 7वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स की टक्कर होबार्ट हरिकेंस से थी। हरिकेंस ने जीत के लिए मिले 156 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। हरिकेंस की जीत के हीरो ओपनर मिचेल ओवन रहे। उन्होंने 64 गेंद में नाबाद 101 रन कूटे। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके उड़ाए। 

ओवन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एश्टन एगर के ओवर की एक गेंद पर मिड विकेट की दिशा में जोरदार शॉट खेला। गेंद बल्ले से 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निकली और सीधी स्टेडियम के पास झाड़ियों में जा गिरी। ओवन का ये छक्का पूरे 100 मीटर लंबा था। गेंद स्टेडियम के बाहर जाने से कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा और स्टैंड्स में बैठे कुछ बच्चे गेंद ढूंढने के लिए झाड़ियों में उतर गए। जैसे उन्हें खजाना ढूंढने का काम मिल गया। 

ओवन के अलावा रन चेज के दौरान शाई होप ने भी 35 गेंद में 28 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके मारे। मैच की अगर बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे। पर्थ की तरफ से जोश इंग्लिस ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। वो रन आउट होने की वजह से अर्धशतक चूक गए। उनके अलावा एश्टन टर्नर ने 28 गेंद में 39, किटोन जेनिंग्स ने 35 रन बनाए। हरिकेंस की तरफ से राइली मेडेरिथ ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। 

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्के...5 चौके, श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में ठोक डाला शतक; चैंपियंस ट्रॉफी से पहले धमाका

इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से मिचेल ओवन और केलेब जेवेल ने पारी की शुरुआत की। जेवेल को बेहरनडॉर्फ ने 7 रन पर आउट कर दिया। लेकिन ओवन एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शाई होप के साथ 76 गेंद में 101 रन जोड़े। ओवन ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर 63 गेंद में अपना शतक पूरा किया और फिर विनिंग रन पूरा किया।