Mitchell Starc: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। विशाखापट्नम में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में स्टार्क ने सिर्फ 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे वह टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए।
आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने स्टार्क
टी20 में 200 विकेट पूरा करने के साथ-साथ ही स्टार्क ने कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने, जबकि इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ अमित मिश्रा के नाम थी। साथ ही वह दिल्ली की तरफ से यह कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने।
Second Dilli bowler to pick a five-for and in just his second match 👏💥 pic.twitter.com/ZVpOdQw3Jn
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2025
163 रन पर सिमटी हैदराबाद की टीम
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन स्टार्क की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम महज 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। स्टार्क ने हर्षल पटेल और वियान मल्डर समेत 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया।
DC vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।