Mitchell Starc Ipl auction 2025 price: 1 साल में किस्मत पलटी, सबसे महंगे खिलाड़ी को 13 करोड़ का नुकसान

Mitchell starc ipl 2025 auction price
X
Mitchell starc ipl 2025 auction price
Mitchell Starc Ipl auction 2025 price: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को बड़ा नुकसान हुआ। पिछले साल नीलामी में 24.75 करोड़ में बिकने वाले स्टार्क को इस साल 11.75 करोड़ ही मिले। यानी उन्हें 13 करोड़ का नुकसान हुआ।

Mitchell Starc Ipl auction price: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को जोर का झटका लगा। आईपीएल 2024 की नीलामी में स्टार्क 24.75 करोड़ की कीमत में खरीदे गए थे और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। लेकिन एक साल में ही उनकी कीमत गिर गई और इस बार नीलामी में स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा। यानी एक साल में ही इस पेसर को 13 करोड़ का नुकसान हो गया।

मिचेल स्टार्क 2 करोड़ के रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में आए और मुंबई इंडियंस (MI) ने स्टार स्पीडस्टर के लिए बोली लगाना शुरू किया। केकेआर भी इस दौड़ में शामिल हो गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी बोली लगी जो 6.25 करोड़ तक चली। दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई और स्टार्क की बोली बढ़कर 6.75 करोड़ तक चली गई और कोलकाता के साथ एक और बीडिंग वॉर शुरू हुआ।

स्टार्क को हुआ 13 करोड़ का नुकसान
स्टार्क की कीमत 10.25 करोड़ रुपये तक गई। इस कीमत पर केकेआर पीछे हट गई और अचानक बीडिंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एंट्री मारी और स्टार्क की बोली को बढ़ाकर 11.50 करोड़ कर दिया। दिल्ली आखिरकार अंतिम बोली लगाने में कामयाब रही और स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इस तरह, स्टार्क मेगा नीलामी में दिल्ली द्वारा खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 2015 से 9 साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी की और सीजन में 14 मैचों में 26.11 की औसत और 10.61 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए।

पिछले आईपीएल में प्लेऑफ में अच्छा प्रदर्शन किया था
स्टार्क ने आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर के लिए प्लेऑफ में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने क्वालीफायर-1 और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। क्वालीफायर 1 में स्टार्क ने चार ओवर में 3/34 विकेट लिए, जिसमें खतरनाक ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट भी शामिल था। उन्होंने फाइनल में 3 ओवर में 2/14 विकेट लिए, जिसमें अभिषेक शर्मा का बड़ा विकेट भी शामिल था और केकेआर को उनकी तीसरी आईपीएल जीत दिलाई थी। ऑस्ट्रेलियाई स्टार आगामी सीजन में दिल्ली के लिए भी यही जादू दोहराना चाहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story