dc vs rr: 'मैं हैरान था वो ऐसी गलती कर गए...' मिचेल स्टार्क ने बताया सुपर ओवर में राजस्थान कहां चूकी

mitchell starc statement: IPL 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला। ये सीजन का पहला मैच था, जो सुपर ओवर में गया। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन का पांचवां मुकाबला जीता। दिल्ली की जीत के हीरो मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने पहले 20वें ओवर में 9 रन बचाए और फिर सुपर ओवर में सिर्फ 11 रन दिए। इस घातक गेंदबाजी के कारण स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान को आखिरी ओवर में 9 रन की ज़रूरत थी, लेकिन स्टार्क ने शानदार लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए। इसके चलते मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा। मैच के बाद स्टार्क ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में क्या गलती की थी। स्टार्क ने कहा, बस अपने प्लान पर भरोसा किया, किस्मत भी साथ थी। अगर सही से एक्जीक्यूट करूं तो बल्लेबाज़ चाहे जो भी हो, मैं कामयाब रहूंगा।'
स्टार्क ने ये भी माना कि सुपर ओवर में RR का बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को भेजना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि उनकी गेंदें अंदर की ओर स्विंग कर रही थीं। हालांकि, उन्होंने एक नो-बॉल की गलती भी स्वीकारी।
राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए
राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज़ पर उतरे और महज़ 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टार्क ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
टीम का माहौल शानदार: स्टार्क
स्टार्क ने टीम के माहौल की तारीफ़ करते हुए कहा, 'टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। अक्षर पटेल अच्छी कप्तानी कर रहे हैं, कुलदीप यadav कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं। स्टब्स और केएल भी अनुभव लेकर आए हैं। टीम में मस्ती और जीत दोनों चल रही हैं।'
