MIW vs UPW, WPL 2025: यूपी वॉरियर्स की करारी हार, मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से दी मात, ब्रंट और हेले ने जड़े शानदार अर्धशतक

UP Warriors beat Mumbai Indians by 8 wickets
X
मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया।
MIW vs UPW, WPL 2025: यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट रहते जीत दर्ज कर ली।

MIW vs UPW, WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में बुधवार (26 फरवरी) को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में नेट स्किवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने शानदार अर्धशतक जमाए और टीम को आसान जीत दिलाई।

यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत तेज रही। ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने वृंदा दिनेश (33 रन) के साथ 79 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद टीम ने सिर्फ 12 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए और वापसी नहीं कर पाई।

यूपी वॉरियर्स की पारी 142/9 पर सिमट गई।

मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।

  • नेट स्किवर-ब्रंट: 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट
  • संस्कृति गुप्ता: 2 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट
  • शबनिम इस्माइल: 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट
  • एमेलिया कर्र और हेले मैथ्यूज: 1-1 विकेट

गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन ने यूपी वॉरियर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

मुंबई की ओर से नेट स्किवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने किया कमाल
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने आसानी से 16.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हेले मैथ्यूज ने 34 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है। साथ ही नेट स्किवर-ब्रंट ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद 41 गेंदों में 53 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस:
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट स्किवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर्र, सजीवन सजाना, जी. कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुणिका सिसोदिया।

यूपी वॉरियर्स: किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेल हेनरी, उमा चेतरी (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story