रावलपिंडी: पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 171 रन की पारी खेली, इसी स्कोर पर वह नॉटआउट रहे। उन्होंने अपनी पारी के साथ दिग्गज विकेटकीपर कामरान अकमल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रिजवान-शकील ने 240 रन जोड़े
पाकिस्तान ने 114 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रिजवान ने सऊद शकील के साथ टीम को 350 के पार पहुंचाया। दोनों ने 240 रन की पार्टनरशिप की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
Mohammed Rizwan registers highest score by a Pakistani wicket keeper this century
— Cricket.com (@weRcricket) August 22, 2024
Since his comeback in Tests, no Pakistani batter has scored more runs than Rizwan, he has scored 414 runs at an average of 103.50 since then😧@Cric_Beyond_Ent ✍️ | ⤵️https://t.co/QjGKQCHGMO pic.twitter.com/fBo0GHpBpt
पाकिस्तान ने डिक्लेयर की पारी
रिजवान आखिर तक खेलते रहे, उन्होंने 171 रन की नॉटआउट पारी खेली। इसी के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। टीम ने 6 विकेट खोकर 448 रन बनाए।
A brilliant way to get to his hundred ✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2024
Dispatched for a boundary and @iMRizwanPak celebrates 🤩#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/hwblFjyGXF
रिजवान ने तोड़ा अकमल का रिकॉर्ड
रिजवान ने पाकिस्तानी बैटर के रूप में इस सदी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने कामरान अकमल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में 158 रन बनाए थे। रिजवान 171 रन बनाकर उनसे आगे निकल गए।
रिजवान अगर 211 रन बनाते तो पाकिस्तानी विकेटकीपर के रूप में सबसे बड़ा स्कोर बना देते। हालांकि, वह ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि कप्तान शान मसूद ने पारी ही घोषित कर दी।