Logo
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान बनाया है। वनडे और टी-20 में रिजवान अहमद को टीम की कप्तानी दी गई है।

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में रिजवान अहमद को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे और टी20 सीरीज के लिए रिजवान टीम की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही पाक टीम से बाहर किए गए बाबर आजम, शाहीन शाह आफरीदी और नसीम शाह की भी टीम में वापसी हो गई है।   

हाल ही में पाकिस्तान की टेस्ट टीम में बदलाव किए गए थे, जिसका परिणाम यह हुआ कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने लगातार दूसरा और तीसरा टेस्ट जीत लिया। पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी में नया खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इसमें स्पिनर साजिद खान, नोमान अली और मोहम्मद जाहिद। जबकि बल्लेबाजी में कामरान गुलाम ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा। 

ऑलराउंडर सलमान अली आगा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया और जिम्बॉब्वे दौरे में टीम की उकप्तानी करेंगे। सलमान अली आगा जिम्बॉब्वे में टी20 सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी करेंगे, उस समय मोहम्मद रिजवान सीरीज में भाग नहीं लेंगे।  

रिजवान अहमद ने कहा कि मैं इस भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं और चयनकर्ताओं, कोचों और अपने बेहद प्रतिभाशाली साथियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। एक साथ, हमारा लक्ष्य अपने प्रशंसकों और समर्थकों की अपेक्षाओं को पूरा करना और उनसे आगे बढ़ना है। 

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने फखर जमान को टीम से बाहर करने पर पीसीबी के साथ फखर के विवाद को भी एक वजह माना। नकवी ने कहा कि फखर का ट्वीट वह हमारे लिए एक मुद्दा है। हालांकि यह उतना मायने नहीं रखता जितना कि उसका फिटनेस टेस्ट में फेल होना। हमें उसके कारण बताओ नोटिस पर फैसला लेना है और उसके बाद उसे अपना फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इसलिए वह टीम में नहीं है। उसने कनेक्शन कैंप में बहुत अच्छी बातें कीं और उसने अपनी आवाज उठाई, जिसके कारण हमें अपने अंतरराष्ट्रीय विभाग में सुधार करना पड़ा। मैं इसकी सराहना करता हूं, लेकिन किसी खिलाड़ी का चयन समिति के खिलाफ ट्वीट करना अस्वीकार्य है। इसकी अनुमति नहीं है और इसकी कभी अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 4-18) 
पाकिस्तान वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), इरफान खान, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी 

टी20 टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), इरफान खान, जहांदाद खान, नसीम शाह, ओमैर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान।

जिम्बाब्वे दौरा (24 नवंबर - 5 दिसंबर) 
वनडे टीम:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आगा सलमान, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), इरफान खान, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, तैयब ताहिर। 

टी20 टीम: आगा सलमान (कप्तान), अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), इरफान खान, जहांदाद खान, मोहम्मद हसनैन। ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सुफियान मुकीम, तैयब ताहिर, उस्मान खान

5379487