Who is New Test Captain of India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत 1-3 से हार गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज के 2 मैचों में कप्तानी की। उन्होंने पर्थ टेस्ट में टीम को जीत दिलाई तो आखिरी सिडनी टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा। 

रोहित के टेस्ट करियर को लेकर लगातार सवाल हो रहे हैं। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है। रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का नया कप्तान बनाए जाने की चर्चा भी हो रही है।

इस मुद्दे पर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक्स पर अपने विचार व्यक्त किए। कैफ का मानना है कि बीसीसीआई को बुमराह को पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त करने से पहले 2 बार सोचना चाहिए। उन्हें केवल विकेट लेने और फिट रहने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। बुमराह को कप्तान बनाने का फैसला उल्टा पड़ सकता है। अगर उन्हें कप्तानी का बोझ दिया गया तो उनके गेंदबाजी प्रदर्शन पर इसका गलत असर पड़ सकता है और उनका करियर छोटा हो सकता है।    

मोहम्मद कैफ का मानना है कि टेस्ट में ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है। दोनों ने आईपीएल में कप्तानी की है। 

आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी आक्रामण को लीड किया। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 32 विकेट चटकाए। वह सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बने। लिहाजा उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 

जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 45 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 19.40 की शानदार औसत से 205 विकेट लिए हैं। कप्तान के रूप में बुमराह ने 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, जहां उनके नाम एक जीत और दो हार है।