Vijay Hazare Trophy से आई खुशखबरी: मोहम्मद शमी ने चटकाए 3 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी का कटेगा टिकट?

Vijay Hazare Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फिटनेस परख रहे। हरियाणा और बंगाल के बीच प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में शमी ने 10 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 3 विकेट चटकाए। हालांकि शमी थोड़े महंगे साबित हुए। शमी ने 10 ओवर्स में 6.10 के रनरेट से 61 रन लुटाए।
इस मुकाबले में हरियाणा ने बंगाल को 72 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 50 ओवर्स में 298 रन बनाए। इस लक्ष्य के सामने बंगाल की पूरी टीम 226 रन पर ऑल आउट हो गई। पार्थ वत्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा 3 विकेट भी झटके। उनके अलावा निशांत सिंधु ने भी 64 रन बनाए। आखिर में सुमित कुमार ने 41 रन की नाबाद पारी खेली। बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी के अलावा मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए। सायन घोष, प्रदिप्ता प्रामाणिक, कौशिश मैती और करण लाल को 1-1 सफलता मिली।
वहीं, गेंदबाजी में हरियाणा की तरफ से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट चटकाए। आदित्य कुमार, सुमित कुमार और अमित राणा को 1-1 विकेट मिला।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS