Logo
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेने के साथ ही 200 विकेट भी पूरे किए। इसके बाद उन्होंने फ्लाइंग किस दी थी। मैच के बाद उन्होंने ये खुलासा किया कि ऐसा किसके लिए किया था।

Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का आगाज धमाकेदार रहा। टीम इंडिया ने आसानी से बांग्लादेश को हरा दिया। भारत की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बड़ा रोल रहा। शमी ने मैच में पांच विकेट झटके। इतना ही नहीं, उन्होंने इसी मैच में अपने 200 वनडे विकेट भी पूरे किए। वो सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय बने। ये छठा मौका था, जब शमी ने वनडे में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पंजा खोलने के बाद मोहम्मद शमी ने आसमान की तरफ देखा था और फ्लाइंग किस देकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया था। शमी से मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये पूछा गया कि उनका ये सेलिब्रेशन किसके लिए था तो उन्होंने कहा कि यह फ्लाइंग किस पिता के लिए था। शमी ने कहा, 'वह फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी। वो मेरे आयडल हैं। मेहनत मेरी है और दुआ आपकी और देने वाला ऊपर वाला है।'

बता दें कि 2017 में मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अली का निधन हो गया था। शमी ने अपने कोटे के 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने नई गेंद से सौम्य सरकार और मेहदी हसन मिराज का शिकार किया था। इसके बाद उन्होंने जाकेर अली, तंजीम हसन और तस्कीन अहमद को पवेलियन की राह दिखाई। शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर समेट दिया था। इसके बाद भारत ने शुभमन गिल (101) की नाबाद पारी के दम पर जीत के लिए लक्ष्य को 21 गेंद रहते हासिल कर लिया था। गिल के अलावा केएल राहुल ने नाबाद 41, रोहित शर्मा ने भी 41 रन बनाए। 

5379487