Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट के बाद वापसी मुश्किल हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें नहीं चुना गया। हालांकि उन्होंने फैंस से इसके लिए माफी मांगते हुए रणजी ट्रॉफी में खुद को आजमाने की बात कही है। इधर, अब खबर आई है कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से उन्हें अगले 2 मैचों के लिए नामित नहीं किया गया है। इससे शमी के बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से खेलने की संभावना नहीं बनती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, क्योंकि शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह कुछ मैच खेलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर फैसला लेंगे।   

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में सफाया होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4-0 से जीतना है। ऐसी जीत के बाद ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सपना देख सकता है। कीवी टीम के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजी काफी बुरी स्थिति में दिखी। ऐसे में टीम इंडिया को शमी की कमी साफतौर पर खली। मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि किसी भी तरह शमी को टीम में वापस लाया जाए। 
 
इधर, मोहम्मद सिराज लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में शमी, जसप्रीत बुमराह के लिए बेहतर पार्टनर साबित हो सकते थे, जबकि आकाश दीप तीसरे सीमर की भूमिका निभा सकते हैं। 

मौजूदा रणजी ट्रॉफी के क्रमश चौथे और पांचवें दौर में कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के आगामी मैचों में शमी द्वारा अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए इंतजार करने को तैयार था। बंगाल को भी राज्य की टीम में उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें दो घरेलू मैचों में से किसी के लिए भी नामित नहीं किया गया। कुछ दिन पहले ही शमी का गेंदबाजी करने का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक गेंदबाजी की और वह काफी सकारात्मक लग रहे थे। 

आखिरी बार वनडे विश्वकप फाइनल में खेले 
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप फाइनल खेला था। जिसके बाद वह टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे। साल की शुरुआत में फरवरी में उनकी सर्जरी हुई। शमी को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में ही वापसी की उम्मीद थी, लेकिन घुटने में सूजन के कारण वह नहीं खेल पाए। इधर, बीसीसीआई ने अभी तक शमी की फिटनेस पर अपडेट नहीं दिया है।