Mohammed Shami: मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे। पैर की सर्जरी के बाद उन्होंने पिछले साल नवंबर में घरेलू क्रिकेट में तो वापसी कर ली थी। वो रणजी ट्रॉफी खेले, इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उतरे और अब घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अपना दम दिखा रहे। लेकिन, टीम इंडिया में उनकी वापसी अबतक नहीं हो पाई। 

अब उनकी नजर भारतीय टीम में कमबैक पर है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है और फिर फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी है। हालांकि, उनकी वापसी फिटनेस पर है। अगर नेशनल क्रिकेट एकेडमी से उन्हें ग्रीन सिग्नल मिलता है तो शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। 

भगवान ने चाहा तो सब संभव है: शमी
मोहम्मद शमी से जब भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर भगवान की मर्जी रही तो सबकुछ संभव हो जाएगा। खेल से दूर रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा मुश्किल होता है। मैं भी इससे अलग नहीं हूं। खिलाड़ी के लिए खेल ही सबकुछ है। अगर वह नहीं है तो कौन इसे पसंद करेगा? मेरे लिए तो जिंदगी ही जिंदगी है। अगर मैं गेंद नहीं उठा सकता तो मैं जिंदगी का मजा कैसे ले सकता हूं? जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है, इतना तो मैं कह ही सकता हूं।'

अपने रिहैब के दिनों में खुद को कैसे प्रेरित किया, इस पर टिप्पणी करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, 'मैं देश की जर्सी में खेलूंगा, इससे अधिक प्रेरणा और क्या चाहिए? मुझे इससे अधिक प्रेरणा की कभी जरूरत महसूस नहीं हुई। मैं एनसीए में पुनर्वास के दौरान केवल भारत की जर्सी को देखता था। बंगाल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं कुछ कहना चाहता हूं। घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बंगाल कैंप में वापसी ने मुझे उत्साहित कर दिया है। ऐसा लगा जैसे मैं अपने शुरुआती दिनों में वापस जा रहा हूं।'

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन शुरू में 11-12 जनवरी को होने की उम्मीद थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा एक सप्ताह के लिए स्थगित होने की संभावना है। जसप्रीत बुमराह की पीठ की ऐंठन ने भारत की योजनाओं को बाधित कर दिया है, ऐसे में रोहित शर्मा की टीम के लिए मोहम्मद शमी की वापसी महत्वपूर्ण हो गई है।