Mohammed Shami: सवाल- टीम इंडिया को मिलेगा शमी का साथ? जवाब- मुश्किल लेकिन मौजूदा तिकड़ी का रंग में लौटना जरूरी

India vs Australia: भारतीय तेज गेंदबाज को दूसरे छोर से योग्य तेज गेंदबाज नहीं मिल रहा। टीम इंडिया मोहम्मद शमी को मिस कर रही है, लेकिन उनकी वापसी मुश्किल दिखती है।;

Update:2024-12-10 19:56 IST
टीम इंडिया की आस होगी पूरी?Mohammed Shami Return Possibility in BGT
  • whatsapp icon

Mohammed Shami Return Possibilty: एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया पर अगले 3 मैचों को किसी भी हाल में जीतने का प्रेशर आ गया है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। एडिलेड में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया। वहीं, गेंदबाज भी एक यूनिट के तहत परफॉर्म नहीं कर पाए। टीम इंडिया मोहम्मद शमी को मिस कर रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक छोर पर अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन दूसरे एंड से उन्हें वैसा सपोर्ट नहीं मिल रहा। फिलहाल की कंडीशन में शमी की वापसी तो मुश्किल लगती है। ऐसे में भारत के हाथ में है, उसे बेहतर किया जा सकता है।    

शमी की वापसी मुश्किल 
मोहम्मद शमी की वापसी का सभी को इंतजार है। बीसीसीआई की उन पर खास नजर है। NCA की टीम शमी की फिटनेस पर मॉनिटरिंग कर रही है। रणजी ट्रॉफी के बाद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। चोट से उबरने के बाद शमी को घुटने में सूजन आई थी, जिसने वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरा। हालांकि वह गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन कम से कम तीसरे टेस्ट में शमी का आना नामुमकिन लगता है। ऐसे में 2 टेस्ट में उनकी एंट्री कितनी असरदार हो सकती है, यह भविष्य के गर्त में छुपा है।  

खुद को तैयार कर रहे शमी  
शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 7 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं ताकि अगर उन्हें फिटनेस की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिलता है तो वह खुद को गेंदबाजी के लिए तैयार कर सके। बुमराह ने सोमवार को चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से हाथ दिखाए। हालांकि 4 ओवर गेंदबाजी करके उन्हें एक विकेट भी मिला। 

इसे भी पढ़ें: भारत की उम्मीद जसप्रीत बुमराह, संजय मांजरेकर क्यों बोले- उन्हें रेस्ट देना समझदारी नहीं

इधर, कप्तान रोहित शर्मा पहले ही शमी को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शमी को लेकर वह ज्यादा आश्वास्त नहीं है। वह नहीं चाहते कि उनकी वापसी में जल्दबाजी की जाए। शमी जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो जाते, उन्होंने खिलाना सही नहीं है।  

बुमराह नहीं खेले तो विकल्प कौन?
एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह को चोट लगी थी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता, लेकिन अगर बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए रेडी नहीं होते तो उनके विकल्प के रूप में टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को खिला सकती है। मुकेश लगातार पिछली बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार गेंदबाजी करते रहे हैं। मुकेश ने 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उनके नाम 3 टेस्ट में 7 विकेट दर्ज हैं।     

Similar News