Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में बेस्ट बॉलर थे। उनकी गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क भी उनके आगे फीके नजर आ रहे थे। उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसमें सामने आया कि तलाक के बाद उन्होंने बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली है। 

शादी से पहले फीका था शमी का प्रदर्शन 
शमी ने भारत के लिए 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के रूप में डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और अगले साल पाकिस्तान के ही खिलाफ टी-20 डेब्यू भी कर लिया। 

2013 में डेब्यू के बाद शादी होने से पहले शमी ने 44 पारियां खेलीं। इनमें उन्होंने 29.5 की औसत से 79 विकेट लिए। वह एक ही बार पारी में 5-विकेट लेने का कारनामा कर सके। वह एक भी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीत सके। 

शादी के बाद चमकना शुरू किया 
शमी ने 6 जून 2014 को ही शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने 70 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने 26.2 की औसत से 130 विकेट झटक लिए। उन्होंने पारी में 2 बार 5-विकेट लिए, जिस कारण उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। हालांकि, वह अब तक एक भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं जीत सके थे। 

तलाक के बाद 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने 
शमी ने 2018 में अपनी पत्नी हसीन जहां से तलाक ले लिया, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उन पर कई आरोप लगाए। शमी एक्सीडेंट का शिकार भी हो गए, उन्होंने यहां से रिकवरी की और भारत के 2019 और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेला। 

भारत ने तलाक के बाद 131 पारियां खेलीं और महज 24.8 की औसत से 239 विकेट झटक लिए। इस दौरान 8 पारियों में उन्होंने 5 विकेट लिए, जिनमें 7 बार उन्हें प्लयेर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। एक बार तो उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता।