Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत की बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई है। लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब फिट हो गई है। रणजी ट्रॉफी में एमपी के खिलाफ 4 विकेट लेकर उन्होंने यह तय कर दिया है कि अब शमी अपनी रफ्तार का कहर ऑस्ट्रेलिया में दिखाएंगे। इसका मतलब कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेंगे।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ गुरुवार को 4 विकेट लेकर शानदार वापसी की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कुछ दिन पहले बीसीसीआई और टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। शमी ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में अपने खेलने की संभावनाओं को पुख्ता कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शमी का वीडियो शेयर किया।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में शमी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 19 ओवर में 4 मेडन और 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने एमपी के कप्तान शुभम शर्मा, ऑलराउंडर सारांश जैन और 2 पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। भारतीय पेसर ने 4 में से 3 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। जबकि एक बैटर को विकेट के पीछे कैच आउट कराया।
BCCI की शर्त, शमी को यह करना होगा
भारतीय टीम के लिए शमी को लेकर यह बहुत अच्छी खबर है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि राष्ट्रीय चयन समिति यह देखेगी कि दूसरी पारी में भी उनका शरीर कैसा है और प्रतियोगिता के अंत में कोई सूजन या दर्द है या नहीं। यदि वह सभी मापदंडों पर खरा उतरते हैं, तो यह लगभग तय है कि वह दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ टीम में शामिल हो जाएंगे। दूसरा टेस्ट डे-नाइट में खेला जाएगा।