Mohammed Shami: ब्रिसबेन तो छोड़िए...मेलबर्न, सिडनी टेस्ट में भी नजर नहीं आएंगे मोहम्मद शमी? इस टूर्नामेंट में खेलेंगे

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी और लंबी खिंच सकती है। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे और बंगाल की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते।

Updated On 2024-12-12 18:10:00 IST
टीम इंडिया की आस होगी पूरी?

Mohammed Shami: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट से पहले बड़ी खबर आई है। मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी लंबी खिंच सकती है। ब्रिसबेन तो छोड़िए, शमी मेलबर्न और सिडनी में होने वाले BGT 2024 के चौथे और पांचवें टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे ही नहीं और वो बंगाल की तरफ से 21 दिसंबर से शुरू होने वाली घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। शमी को बंगाल के स्क्वॉड में शामिल किए जाने की खबर है। इसका मतलब है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया जाएगा। शमी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में खेले थे और टूर्नामेंट की 9 पारियों में 7.86 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे। शमी को शुरू में BGT का हिस्सा होना था, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम ने इसके विपरीत सोचने का फैसला किया। तेज गेंदबाज टीम द्वारा लगातार निगरानी में है।

शमी को भारतीय टीम में शामिल होने से पहले वजन कम करने और 100 फीसदी फिटनेस हासिल करने का भी निर्देश दिया गया था। एडिलेड टेस्ट में हार के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्पष्ट किया कि शमी के लिए दरवाजे खुले हैं, लेकिन वे उन्हें टीम में शामिल करने से पहले सावधानी बरतना चाहते हैं।

रोहित ने शमी को लेकर कहा था, 'मोहम्मद शमी के लिए दरवाज़ा पूरी तरह खुला है। लेकिन हम सिर्फ़ उन पर नज़र रख रहे हैं, क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते समय उनके घुटने में सूजन आ गई थी। जाहिर है कि इससे उनकी यहां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में बाधा आएगी। हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं और ऐसी स्थिति में नहीं आना चाहते जहां हम उन्हें खेल के लिए लाएँ और फिर उन्हें दर्द होने लगे। हम उनके बारे में 100% से ज़्यादा सुनिश्चित होना चाहते हैं।'

कप्तान रोहित के इस बयान से पता चलता है कि भारतीय प्रबंधन 99% फिट शमी को ऑस्ट्रेलिया में भी नहीं जाने देगा। वास्तव में, शमी दिन-प्रतिदिन जांच के घेरे में हैं। यह देखते हुए कि टेस्ट मैच में गेंदबाजी करना कितना थकाऊ है, वह भी एक हाई-ऑक्टेन BGT सीरीज़ में, शमी को बचाए रखा जाना चाहिए। हां, उन्होंने अब तक सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट एक अलग तरह का खेल है। एक बार जब 34 वर्षीय खिलाड़ी खतरनाक लय में दिखाई देगा, तो टीम उस पर विचार कर सकती है। तब तक, मौजूदा BGT टीम में पहले से ही आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे कई तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

Similar News