Mohammed siraj: मोहम्मद सिराज ने लगाई आग, फेंकी 181.6 kmph की रफ्तार से गेंद! शोएब अख्तर का रिकॉर्ड चकनाचूर?

Mohammed siraj speed
X
Mohammed siraj speed: मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट में 181.6 kmph की गेंद फेंकी।
Mohammed siraj fastest ball speed: एडिलेड टेस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें ये दावा किया जा रहा कि मोहम्मद सिराज ने 181.6 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी। जानिए क्या है इसकी सच्चाई।

Mohammed siraj fastest ball speed: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। इस टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने काफी किफायती गेंदबाजी की लेकिन वो विकेट नहीं ले सके। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिराज ने 181.6 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी। जानिए क्या है इसकी सच्चाई ।

ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के 25वें ओवर के दौरान घटी। सिराज ने इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी जिसकी रफ्तार ब्रॉडकास्टर की स्पीड गन ने 181.6 किमी प्रति घंटा दिखाई। इसे देखकर हर कोई दंग रह गया। फैंस को लगा कि सिराज ने नया रिकॉर्ड बना लिया है लेकिन इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। ब्रॉडकास्टर की गलती की वजह से ये रफ्तार स्क्रीन पर देखने को मिली थी।

दरअसल, सिराज की इस गेंद की स्पीड तकनीकी गड़बड़ी की वजह से 180 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से नजर आई। एक यूजर ने गेंद की रफ्तार को लेकर तस्वीर साझा की और लिखा, मोहम्मद सिराज के गेंद की रफ्तार देखने के बाद शोएब अख्तर, ब्रेट ली, शेन बॉन्ड और शॉट टेट जैसे दिग्गज हैरान हो गए होंगे।

बता दें कि सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर के नाम है। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद बॉल फेंकी थी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें सिराज की गेंद की रफ्तार शोएब की गेंद की स्पीड से काफी ज्यादा दिखाई गई। ऐसे में ये बात निकली कि सिराज ने अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। हालांकि, ये ब्रॉडकास्टर की गलती की वजह से हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story