rcb vs gt: जिस टीम ने छोड़ा, उसके खिलाफ कहर बनकर टूटे सिराज, बोले- मैं इमोशनल था यहां 7 साल...

mohammed siraj: मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी और 3 विकेट झटके। इसके बाद वो भावुक हो गए और बेंगलुरु टीम से अलग होने का दर्द साझा किया।;

Update: 2025-04-03 04:41 GMT
rcb vs gt, mohammed siraj
rcb vs gt
  • whatsapp icon

rcb vs gt: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मोहम्मद सिराज को रिटेन न करने का फैसला भारी पड़ता दिख रहा। 7 साल तक आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था। अब वह गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेल रहे और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

मोहम्मद सिराज 2017 से 2024 तक आरसीबी के लिए खेले और टीम के पेस अटैक की अहम कड़ी थे। लेकिन आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने उन्हें रिटेन करने के बजाय अनकैप्ड खिलाड़ी यश दयाल को तरजीह दी। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि सिराज का चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रदर्शन औसत माना जा रहा था। हालांकि, आंकड़ों पर नजर डालें तो उनकी इकोनॉमी (8.81) और औसत (26.84) घरेलू मैदान पर ज्यादा खराब नहीं थी।

गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने 19 रन देकर 4 ओवर डाले और आरसीबी के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। यह वही मैदान था, जहां कभी सिराज को कमजोर समझा जाता था।

मैच से पहले सिराज ने अपने पूर्व टीम के खिलाड़ियों से गर्मजोशी से मुलाकात की लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ, उनकी आक्रामकता दिखने लगी। विराट कोहली ने उनके खिलाफ एक शानदार चौका लगाया, लेकिन सिराज ने जल्द ही आरसीबी पर दबाव बना दिया।

पहला विकेट उन्होंने देवदत्त पडिक्कल का लिया, जिन्हें उन्होंने बोल्ड कर दिया। इसके बाद जब फिल सॉल्ट ने उन्हें 105 मीटर लंबा छक्का मारा, तब भी सिराज घबराए नहीं। अगली ही गेंद पर उन्होंने सॉल्ट को बोल्ड कर दिया।

आरसीबी के फैसले पर उठे सवाल
सिराज को रिलीज करने का फैसला अब आरसीबी के लिए मुश्किल बन सकता है। पिछले सीजन में उन्होंने टीम के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। फिर भी उन्हें रिटेन नहीं किया गया। अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने साबित किया कि वह अब भी एक टॉप क्लास गेंदबाज हैं।

सिराज ने क्या कहा
मैच के बाद सिराज ने कहा,'मैं सात साल तक आरसीबी के लिए खेला, इसलिए थोड़ा भावुक हो गया था। लेकिन जब गेंद हाथ में आई, तो मैं पूरी तरह से तैयार था।' उन्होंने अपने आत्मविश्वास को इस शानदार प्रदर्शन का कारण बताया।

सिराज ने कोच आशीष नेहरा का भी जिक्र किया और कहा, 'आशु भाई मुझसे बस इतना कहते हैं कि जाओ और एन्जॉय करो। इससे बड़ा आत्मविश्वास कुछ नहीं हो सकता।'इस प्रदर्शन से सिराज ने यह दिखा दिया कि उन्हें हल्के में लेना अब किसी भी टीम के लिए महंगा साबित हो सकता है।

Similar News