Siraj vs Head: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड विवाद पर आया ICC का फैसला, किसे मिली सजा? जानिए

Siraj vs Head: एडिलेड टेस्ट में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद में आईसीसी का फैसला आया है। भारतीय तेज गेंदबाज को तगड़ा झटका लगा है।;

Update: 2024-12-09 12:09 GMT
ICC Punished Mohammed Siraj vs Travis Head
आईसीसी ने सुनाई सजा
  • whatsapp icon

Siraj vs Head: एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी तगड़ा झटका लगा है। ट्रेविस हेड के साथ भिड़ने पर आईसीसी (ICC) ने मोहम्मद सिराज को सजा सुनाई है। सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज को फटकार लगाकर छोड़ दिया गया है। 

आईसीसी मोहम्मद सिराज को आईसीसी की आचार संहिता अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया। इसमें किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने पर सजा दी जाती है। वहीं, ट्रेविस हेड ने अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन किया। इसमें खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के खिलाफ दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई की जाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सिराज और हेड को 1-1 डीमेरिट पॉइंट दिया है।   

ये है पूरा मामला 
दरअसल, एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। वह लगातार टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकी, जिसे हेड समझ नहीं पाए। गेंद बैट और पैड के बीच से सीधे विकेट उड़ा ले गई। 

हेड का विकेट लेने के बाद सिराज ने गुस्से में दिखे और उन्होंने हेड को आंखे दिखाई और पवेलियन जाने का इशारा किया। इसके जवाब में हेड ने भी सिराज से कुछ कहा। मैदान पर यह वाकया तेजी से वायरल हुआ। यहां तक कि बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए जाते समय ऑस्ट्रेलिया के फैंस सिराज के खिलाफ हुटिंग करने लगे।  

Similar News