Duck: क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले बैटर; लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम

Most Ducks in International Cricket
X
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज।
Most Ducks: क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में भारत का एक ही खिलाड़ी शामिल है।

Cricket: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाना वैसे तो अच्छा कहलाया जाता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी जिन्हें कोई भी प्लेयर अपने नाम के साथ नहीं जुड़ने देना चाहता। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है, सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टॉप-10 प्लेयर्स में महज एक ही भारतीय शामिल है।

श्रीलंका के 3, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी शामिल
सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले टॉप-3 प्लेयर्स में 2 श्रीलंका के हैं। वहीं टॉप-10 प्लेयर्स में श्रीलंका के 3 खिलाड़ी हैं। इनमें इंग्लैंड के भी 2 प्लेयर्स शामिल हैं। जबकि भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का भी एक ही प्लेयर शामिल है।

जयसूर्या, जयवर्धने बल्लेबाजों में टॉप पर
सबसे ज्यादा डक बनाने वाले बल्लेबाजों में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या 53 डक के साथ तीसरे और महेला जयवर्धने 47 डक के साथ छठे नंबर पर है। श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन 59 डक के साथ पहले नंबर पर हैं।

देखें इंटरनेशनल क्रिकेट में डक बनाने वाले टॉप-10 प्लेयर्स
मुथैया मुरलीथरन, श्रीलंका 59 डक
कॉर्टनी वॉल्स, वेस्टइंडीज 54 डक
सनथ जयसूर्या, श्रीलंका 53 डक
ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया 49 डक
स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड 49 डक
महेला जयवर्धने, श्रीलंका 47 डक
डेनियल विटोरी, न्यूजीलैंड 46 डक
जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड 45 डक
वसीम अकरम, पाकिस्तान 45 डक
जहीर खान, भारत 44 डक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story