Cricket News: 2024 अब बीतने को है, इस साल भी क्रिकेट में गजब के कारनामें देखने को मिले हैं. वहीं बात अगर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की जाए तो इस मामले में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बाजी मारी है. वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, यशस्वी ने भी इस साल 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, हम आपको 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका बल्ला इस साल जमकर बोला है.  

कुसल मेंडिस

श्रीलंकाई ओपनर कुसल मेंडिस इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहली पॉजिशन पर हैं, मेंडिस ने 2024 के 45 मैचों की 51 पारियों में 1742 रन बनाये, जिसमें उनका हाई स्कोर 143 था, इस दौरान उनका औसत 37.86 और स्ट्राइक रेट 92.26 रहा, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक बनाये, जबकि 3 बार वे बिना खाता खोले आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 187 चौके और 34 छक्के भी लगाए. 

यशस्वी जायसवाल 

टीम इंडिया को ओपनर यशस्वी जायसवाल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जायसवाल ने पूरे साल में 20 मैचों की 31 पारियों में 1573 रन बनाये हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 214 रन था, जायसवाल की औसत 54.24 और स्ट्राइक रेट 81.29 रहा. पूरे साल में उनका बल्ले से तीन शतक और 9 अर्धशतक निकले, जिसमें 176 चौके और 51 छक्के शामिल हैं. 

पथुम निसांका

श्रीलंका पथुम निसांका इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.  निसंका ने 2024 में 34 मैचों में 38 इनिंग्स खेली और 1462 रन बनाए, जिसमें उनका हाईस्कोर 210 था, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज का औसत 43.00 रहा और उन्होंने 1311 गेंदों का सामना किया, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 111.51 रही, निसंका के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले, जबकि दो बार वह नाबाद पवेलियन लौटे. 

हेरी ब्रूक 

इंग्लैंड का यह धाकड़ बल्लेबाज भी इस बार पूरे सीजन जबरदस्त फॉर्म में रहा. ब्रूक ने 2024 में खेले 25 मैचों की 27 इनिंग्स में 1396 रन बनाए, जिसमें उनका एक तिहरा शतक 317 रन भी शामिल रहा. साल में ब्रूक की औसत 60.69 स्ट्राइक रेट 95.42 रही. उनके बल्ले से पूरे साल में 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले. 

कामिंदु मेंडिस

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस पांचवी पॉजिशन पर रहे. मेंडिस ने 31 मैचों की 34 पारियों में 1368 रन बनाए, जिसमें उनकी 182 रन की बेस्ट पारी भी शामिल थी. उन्होंने 5 शतक, 5 अर्धशतक भी बनाए. पूरे साल मेंडिस की 50.66 और स्ट्राइक रेट 76.00 रही.