MP vs Hyderabad, SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश ने हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। 3 विकेट लेने वाले कुमार कार्तिकेय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में यह एमपी की 5वीं जीत है। इससे पहले मध्यप्रदेश बंगाल, पंजाब, मेघालय, मिजोरम और बिहार को हरा चुका है।
हैदराबाद के खिलाफ मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एमपी के ओपनर सुभ्रांसु सेनापति 42 और हर्ष ग्वाली 51 ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। हर्ष ने अर्धशतक ठोका। कप्तान रजत पाटीदार ने 36 रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 22 रन बनाए। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 171 रन ही बना पाई।
तनमय अग्रवाल ने 47 और कप्तान तिलक वर्मा ने 46 रन बनाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज इतने रन नहीं बना पाया कि टीम को जीत दिला पाए। एमपी के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। कुमार कार्तिकेय और कमल त्रिपाठी ने 3-3 विकेट चटकाए। कुमार कार्तिकेय ने 4 ओवर में 6.25 की इकोनामी से 25 रन देकर 3 सफलताएं अपने नाम की। तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 2 विकेट हासिल किए।