ipl 2025: 'विकेट देखा और मार दिया...' धोनी ने सुपर से ऊपर वाले रन आउट का खोला राज, ऋषभ पंत डर गए

ipl 2025: एमएस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार रनआउट कर IPL में 200 डिसमिसल्स पूरे किए। मैच के बाद धोनी से जब इसका रन आउट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विकेट देखा, मार दिया। इस पर पंत का जवाब वायरल हो रहा।;

Update: 2025-04-15 13:52 GMT
ms dhoni run out
ms dhoni run out
  • whatsapp icon

ipl 2025: महेंद्र सिंह धोनी के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड हैं लेकिन IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने ऐसा रनआउट किया जिसे लोग लंबे वक्त तक याद रखेंगे। अब्दुल समद को रनआउट करने वाले इस मोमेंट ने न सिर्फ धोनी को IPL इतिहास में 200 विकेटकीपिंग डिसमिसल्स करने वाला पहला खिलाड़ी बनाया, बल्कि फिर एक बार उनके दिमाग और सटीकता का लोहा मनवाया।

यह घटना लखनऊ की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। मथीशा पथिरारा ने लेग साइड पर वाइड गेंद डाली, जिसे धोनी ने पकड़ लिया। ऋषभ पंत ने तेजी से रन के लिए बुलाया, लेकिन समद थोड़े धीमे थे। धोनी ने बिना किसी हिचकिचाहट के गेंद नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर फेंकी और सटीक थ्रो से समद को रनआउट कर दिया।

बाद में एक वीडियो में देखा गया कि पंत ने धोनी से पूछा, तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया, 'विकेट देखा, मार दिया। लग गया तो ठीक, नहीं तो ठीक।' इस पर पंत ने हंसते हुए कहा, 'लगे जा रही है ना, आपसे मिस तो होता नहीं है।'

पंत ने भी माना कि उन्हें डर था कि धोनी कहीं उन्हें ही आउट न कर दें। उन्होंने कहा, 'मैं तो डर ही गया था। लगा कि मैं ही आउट हो जाऊंगा।' इस रनआउट को लेकर पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कहा कि ये धोनी का तुक्का था। उन्होंने कहा कि मैंने खुद विकेटकीपिंग की है, और मुझे लगता है कि ये फ्लूक था। धोनी ने रनआउट के बाद बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 11 गेंदों में 26 रन बनाकर चेन्नई को 5 विकेट से जीत दिलाई और टीम की हार की लकीर तोड़ी।

Similar News