csk vs kkr: 'गद्दार यहां है...' CSK vs KKR मैच से पहले धोनी ने किसे और क्यों ऐसा कहा, जानें

csk vs kkr: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पुराने साथी ड्वेन ब्रावो को मजाक में गद्दार कह दिया। दरअसल, ब्रावो इस सीजन में केकेआर के मेंटॉर का रोल निभा रहे।;

Update: 2025-04-11 11:13 GMT
ms dhoni dwayne bravo
ms dhoni dwayne bravo
  • whatsapp icon

csk vs kkr: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2025 में अब तक का सफर निराशाजनक रहा है। टीम चार मैच लगातार हार चुकी है और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद अब एमएस धोनी एक बार फिर कप्तान की भूमिका में लौटे हैं।

लेकिन मुकाबले से पहले चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान एक मजेदार नजारा देखने को मिला,जब धोनी की मुलाकात ड्वेन ब्रावो से हुई – जो अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर हैं। जैसे ही ब्रावो नेट्स पर आए, धोनी ने हंसते हुए कहा- 'The traitor is here' यानी ‘गद्दार आ गया!’ ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस को धोनी-ब्रावो की पुरानी यारी फिर से याद आ गई।

ब्रावो ने CSK के लिए 2011, 2018, 2021 और 2022 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2023 में CSK के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका भी निभाई थी। लेकिन इस साल ब्रावो ने टीम बदली और KKR के साथ बतौर मेंटोर जुड़ गए, जबकि CSK का कप्तान अब फिर से धोनी बन गया है।

IPL 2025 में KKR डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि CSK लगातार चार हार के बाद दबाव में है। ऐसे में धोनी की कप्तानी में वापसी से फैंस को एक बार फिर उम्मीद की किरण नजर आ रही है। इस मुकाबले की सबसे दिलचस्प बात यह है कि धोनी की टीम अब अपने पुराने साथी ब्रावो के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, और ये टकराव क्रिकेट के साथ-साथ इमोशन्स से भी भरा होगा।

धोनी और ब्रावो की यह हल्की-फुल्की नोकझोंक भले ही मस्ती में थी, लेकिन मैदान पर दोनों की टीमें पूरी गंभीरता से एक-दूसरे को टक्कर देंगी। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी अब पूरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे

Similar News